ट्रक और स्कूल बस आमने-सामने खड़ा होने से लगा जाम

सड़क किनारे लापरवाही से खड़े वाहन और भारी वाहनों के कारण आम लोगों को बड़ी परेशानी

By SANJEET KUMAR | December 3, 2025 10:54 PM

बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे पथरगामा डाकघर रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. घटना का कारण था एक ट्रक और विभिन्न प्राइवेट स्कूल बसों का आमने-सामने आ जाना. इसके अलावा सड़क किनारे ऑटो, मैजिक, बाइक और साइकिल लापरवाही से खड़े होने के कारण वाहनों के पार होने में समस्या उत्पन्न हुई. जाम की स्थिति लगभग 34 मिनट तक बनी रही, जिससे सड़क पर चल रहे दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के बाद ही ट्रक और स्कूल बसें सुरक्षित रूप से पार हो पायी. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों को इस संकरी सड़क से पार नहीं करने दिया जाना चाहिए, क्योंकि रोड की चौड़ाई बड़े वाहनों के लिए पर्याप्त नहीं है. इसके साथ ही सड़क किनारे लापरवाही से खड़े वाहन चालकों के खिलाफ भी प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है