आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत : अभयकांत

By SANJEET KUMAR | October 30, 2025 11:17 PM

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रखंड भाजपा कार्यालय पोड़ैयाहाट में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने की. सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के प्रथम अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद और प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अभयकांत प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी और देश वास्तविक अर्थ में आत्मनिर्भर बनेगा. प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है. उनके नेतृत्व में देश ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है और आत्मनिर्भर भारत अभियान इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभियान के तहत युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. देवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि वे अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लाभ बतायें. उन्होंने कहा कि जब लोग स्वदेशी अपनाएंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश विश्व स्तर पर आत्मनिर्भर बन सकेगा. कार्यक्रम में गजाधर सिंह, अर्जुन सिंह, सुभाष यादव, मिथिलेश झा, डब्लू भगत, आशीष यादव, संतोष भगत, संजीव पंडित, हीरालाल यादव, जनार्दन सिंह, सुरेश केवट, बिनोद सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है