नाला नहीं रहने से कीचड़ व दूषित पानी का जमाव

पत्थलचट्टी गांव में नाला नहीं रहने से सड़क पर जमा कीचड़

By SANJEET KUMAR | June 19, 2025 10:32 PM

पथरगामा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बोहा अंतर्गत पत्थलचट्टी गांव में नाला नहीं रहने से सड़क पर दूषित पानी व कीचड़ की भरमार लगी है. लगातार हो रही बारिश का पानी व कीचड़ का जमाव इस कदर पसरा हुआ है कि सही तरीके से पैर भी नहीं रखा जा सकता है. दूषित पानी और कीचड़ के जमाव के कारण दुर्गंध की स्थिति भी बनी हुई है. इसके साथ ही मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ चुका है. स्थानीय राकेश कुमार यादव, श्रवण यादव, राजेश यादव, बेचन यादव, मनोज यादव, गुहिराम यादव का कहना है कि कीचड़ व गंदे बारिश की पानी के जमाव के साथ साथ गांव जाने वाली सड़क की हालत ना हो चुकी है. इस वजह से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया कि बारिश होने से सड़क की हालत और भी बदतर हो चुकी है. कहा कि नाला के अभाव में गांव की पक्की सड़क कच्ची सड़क के शक्ल में तब्दील हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाला की समुचित व्यवस्था करा दी जाय तो कीचड़ व जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही गांव भी साफ सुथरा नजर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है