माध्यमिक परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए किया प्रेरित
एसडीएन एकेडमी महागामा द्वारा जैक की ओर से घोषित माध्यमिक परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक दीप नारायण मंडल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मेहनत और लगन को सफलता की कुंजी बताया. कार्यक्रम में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि और दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान 89.20% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा स्नेहा कुमारी को पांच हजार और दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया. वहीं भूमि कुमारी को 85.60% अंक के लिए तीन हजार और पूजा कुमारी को 85.20% अंक लाने पर 1500 रुपये नकद राशि और दीवार घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा, अंशु कुमारी, सोनम प्रिया, अबू तल्हा, खुशी कुमारी, आलोक रंजन, पीयूष कुमार, सुमित कुमार, ममता कुमारी और सोनू ब्रह्म को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार स्मृति ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और शिक्षा में निरंतरता बनाये रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम में मुनीलाल साह, गोपाल प्रसाद जायसवाल, चंदन मंडल, अशोक चौधरी, मुबारक करीम, राकेश यादव, अजय मंडल सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
