लोक अदालत में 142 मामले निष्पादित, बिजली के कुल 119 मामले में 16 लाख की वसूली

सिविल कोर्ट परिसर में स्पेशल लोक अदालत के साथ-साथ मासिक लोक अदालत का आयोजन

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:53 PM

गोड्डा में झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में स्पेशल लोक अदालत के साथ-साथ मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. दोनों लोक अदालत में कुल 142 मामलों का निष्पादन आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया. मासिक लोक अदालत में बीस तथा शेष 122 मामले स्पेशल लोक अदालत में निष्पादित किये गये. विशेष लोक अदालत में तीन मामले एनआइ एक्ट के 350000 रुपये में सुलह समझौता हुआ. बिजली से संबंधित 119 मामलों का निष्पादन किया गया एवं बिजली विभाग ने 16,10000 रुपये की वसूली की गयी. मासिक लोक अदालत में सुलह योग्य अपराध के दस मामलों सहित, मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद के तीन, परिवार न्यायालय से एक, वन विभाग से दो तथा स्थायी लोक अदालत से चार मामलों को सुलह समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया. मामले के विधिवत निषपादन हेतु अस्थायी तौर पर छह बेंच का गठन किया गया था. बेंच एक पर फैमिली कोर्ट के मामलों की सुनवाई फैमिली जज ए के पाण्डेय के साथ चीफ एल ए डी सी संजय कुमार सहाय, बेंच दो में एम ए सी टी, सिविल अपील, रेवेन्यू, श्रम आदि मामलों की सुनवाई डीजे प्रथम जनार्दन सिंह के साथ पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार, बेंच तीन पर स्पेशल लोक अदालत से संबंधित बिजली के मामलों की सुनवाई की. डीजे द्वितीय निरूपम कुमार के साथ साथ एल ए डी सी रितेश कुमार सिंह कर रहे थे. बेंच चार पर एन आई एक्ट से संबंधित मामले में सीजेएम अर्जुन साव के साथ एल ए डी सी अजित कुमार, सुनवाई में शामिल थे. बेंच पांच में सब जज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा के साथ एल ए डी सी अंजन कुमार घोष एवं बेंच छह पर सब जज चतुर्थ सुरेन्द्र बेदिया के साथ एल ए डी सी राहुल कुमार मामलों की सुनवाई में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version