कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे, इस पर ध्यान देने की जरूरत : बीइइओ

प्रखंड कार्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित, शिक्षा प्रणाली सुधार पर चर्चा

By SANJEET KUMAR | November 7, 2025 11:37 PM

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीइइओ हरिप्रसाद ठाकुर ने की. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से किया जाये और छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो. किसी भी छात्र के स्कूल से बाहर रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यू-डाइस पोर्टल पर छात्रों का प्रोफाइल समय पर अद्यतन किया जाये तथा गुरुजी एप में सिलेबस का समय पर अपडेशन सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ ही निपुण भारत मिशन की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया और छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल वितरण की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक में विद्यालयों में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की भी समीक्षा की गयी. इसमें वर्ग कक्ष, पेयजल, शौचालय और बेंच-डेस्क की स्थिति शामिल थी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन समय पर दिया जाये और स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जाये. मौके पर बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी राजेश कुमार, शिक्षक शिवनारायण पंडित सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. बैठक में शिक्षकों ने सुझाव साझा किये और आने वाले समय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है