रानीडीह में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर आयोजित

ऑन स्पॉट मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर संबंधित लाभुकों के बीच वितरित

By SANJEET KUMAR | June 19, 2025 10:46 PM

गोड्डा सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ दयानंद जायसवाल मुख्य रूप से शामिल थे. श्री जायसवाल के साथ मुखिया पिंकी देवी व प्रतिनिधि अजय पंडित ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. श्री जायसवाल ने बताया कि धरती आबा के तहत अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव दलदली के आदिवासी समुदाय के लाभुकों को सरकार की ओर से दी जानेवाली योजनाओं का लाभ दिये जाने पर बल दिया. साथ ही विभिन्न लाभों का निष्पादन करते हुए सरकारी योजनाओं में शामिल सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के लाभ से आच्छादित करने को लेकर दिये गये आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इसमें ऑन स्पॉट मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर संबंधित लाभुकों के बीच वितरित किया गया. शिविर में जेएसपीएलएस द्वारा पार्वती आजीविका सखी मंडल को प्रथम सीसीएल के तहत 1.5 लाख की स्वीकृति दी गयी. शिविर में नशा मुक्त राष्ट्रीय अभियान के तहत उपस्थित लाभुकों को शपथ दिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है