हादसा प्रमुख : रोलर की चपेट में आकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक साइकिल पर सवार होकर नयानगर चौक जा रहा था, तभी शीतल गांव के पानी टंकी के पास रोड पीचिंग कार्य में लगे रोलर ने कुचल दिया.
दुखद. महागामा-एकचारी मार्ग पर शीतल गांव के पास हादसा मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम तस्वीर- 43 सड़क जाम करते ग्रामीण, 44 विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, महागामा महागामा-एकचारी मुख्य मार्ग में शीतल गांव के पास रोलर की चपेट में आने से शीतल गांव निवासी मो इसराइल (50) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक साइकिल पर सवार होकर नयानगर चौक जा रहा था, तभी शीतल गांव के पानी टंकी के पास रोड पीचिंग कार्य में लगे रोलर ने कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. इस दौरान मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने दोषी चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो व थाना प्रभारी मनोज पाल पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. पर परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस दौरान सड़क निर्माण से जुड़े वरीय पदाधिकारी ने छह लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जाम स्थल पर जुटे रहे और पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति को नियंत्रित करने में लगी रही. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही की वजह से घटना हुई. चालक कान में ब्लूटूथ लगाकर गाना सुन रहा था. तेज गति से वाहन चला रहा था, इस कारण घटना घटी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी पर सुरक्षा के उचित मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. मृतक को दो बेटा और एक बेटी है. वही घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
