पंसस की बैठक में सदस्यों ने उठाया पेयजल संकट का मुद्दा
प्रखंड सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने की. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल व सीओ मदन मोहली मौजूद थे. इस दौरान पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी.
ठाकुरगंगटी. प्रखंड सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने की. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल व सीओ मदन मोहली मौजूद थे. इस दौरान पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने पेयजल संकट का मामला उठाया. कहा कि अधिकांश चापाकल व सोलर जलमीनार खराब पड़ी है. लोग पीने के लिए त्राहिमाम हो रहे. इसके बावजूद पीएचइडी के पदाधिकारी उदासीन बने हैं. अगर यही हाल रही तो लोगों का सब्र का बांध टूट जायेगा. इधर, आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सदस्यों ने कहा नियमित समय पर न तो केंद्र का संचालन होता है. ना ही बच्चे को समय पर पोषाहार ही मिलता है. सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत पारा शिक्षकों पर भी मनमानी का आरोप लगाया. पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल ने कहा कि समिति गठन के बाद कुछ ऐसे सदस्य हैं, जो बैठक में आते ही नहीं है, जो समझ से परे है. इधर, समिति सदस्य कुर्बान अली कासमी ने कहा कि समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर अमल होना चाहिए. खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. बीडीओ श्री मंडल ने आश्वासन दिया कि वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
