डहरे करम बेड़हा 2025 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू
महेशलिट्टी समेत कई गांवों में बैठक, पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा निकालने का निर्णय
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत महेशलिट्टी, गंधर्वपुर, दाढ़ीघाट, टेंगर और कस्तुरिया गांवों में डहरे करम बेड़हा 2025 को लेकर व्यापक तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को शहीद देवकुमार महतो जोन और नकुल महतो जोन के संयोजन में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 27 अगस्त को आयोजित शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में जिला संयोजक दिनेश कुमार महतो, गौतम कुमार महतो एवं दशरथ महतो ने कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है. उन्होंने सभी माताओं-बहनों एवं युवाओं से आग्रह किया कि वे इस पर्व में पारंपरिक परिधान जैसे लाल पाड़ साड़ी, धोती गंजी, पीला गमछा पहनकर, ढोल-मांदर व नगाड़े के साथ सम्मिलित हों. कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि गोड्डा जिला में निकाली जाने वाली यह शोभायात्रा जिले के लिए एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन बनेगा. संयोजक मंडली में ब्रह्मदेव महतो, श्रवण महतो, छवीलाल महतो, राहुल महतो, कामता महतो, मनु महतो, आयुष महतो, अभिषेक महतो, दिलीप महतो, विजय महतो, मंटू महतो, रविशंकर महतो, अक्षय महतो, गोपाल कृष्ण महतो, बीरबल महतो, नागेंद्र महतो, मुकेश महतो एवं निर्मल महतो सहित कई लोग उपस्थित रहे. सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने हेतु सामूहिक सहभागिता का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
