नये श्रम कानून से मजदूरों को होगा लाभ : प्रणव

राजमहल कोल परियोजना में नये श्रम कानून विषय पर बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | November 26, 2025 10:48 PM

बोआरीजोर में राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियन और परियोजना के पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परियोजना के कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार ने यूनियन नेताओं को नया श्रम कानून विस्तार से समझाया. प्रणव कुमार ने बताया कि नया श्रम कानून मजदूरों के लिए लाभकारी है. चार श्रम कोड अत्यंत लाभप्रद हैं और इसके तहत महिला एवं पुरुष मजदूरों को समान अधिकार और समान वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, ठेका कर्मियों को भी श्रम कोड के अंतर्गत लाया गया है. बैठक में उपस्थित यूनियन नेताओं द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का पदाधिकारियों ने विस्तार से समाधान किया. इसी दौरान परियोजना के ओसीपी कार्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक चरणजीत सिंह ने कर्मचारियों के बीच नया श्रम कानून समझाया और संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण किया. बैठक में यूनियन नेता विजय कुमार, रामजी साह, मिस्त्री मरांडी, विघ्नेश्वर महतो, प्रवीण कुमार, प्रदीप पंडित, अहमद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है