बांसभिठा जोजो टोला में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

मारंडी स्टार महुआ टोला ने पेनाल्टी शूट-आउट में जेपी भगवा टोला को हराकर जीता खिताब

By SANJEET KUMAR | November 19, 2025 11:30 PM

पथरगामा प्रखंड के महेशलिटी पंचायत अंतर्गत बांसभिठा जोजो टोला में करम पूजा के अवसर पर ईएमसी बांसभिठा जोजो टोला के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला मारंडी स्टार महुआ टोला और जेपी भगवा टोला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया. इसके बाद पेनाल्टी शूट-आउट में मारंडी स्टार महुआ टोला ने एक गोल की बढ़त बनाकर जेपी भगवा टोला को पराजित किया और विजेता का खिताब अपने नाम किया.

विजेता और उपविजेता टीमों को मिले पुरस्कार

विजेता टीम के कप्तान को नगद 30,001 रुपये देकर जिप सदस्य पूनम देवी के हाथों पुरस्कृत किया गया. वहीं, उपविजेता टीम को 20,001 रुपए की राशि प्रदान की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष मीरू लाल मुर्मू, मोतीलाल किस्कू, रमेश सोरेन, रीतलाल हेंब्रम, ग्राम प्रधान मसूदन सोरेन, पंचायत के मुखिया नागेंद्र महतो, पंचायत समिति सदस्य मनोज हांसदा, रामचंद्र टुडू सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है