महागामा में खाद दुकानों पर एसडीओ की छापेमारी

कालाबाजारी की सूचना पर कई दुकानों की हुई जांच, दुकानदारों में मचा हड़कंप

By SANJEET KUMAR | August 21, 2025 11:13 PM

महागामा अनुमंडल क्षेत्र में रासायनिक खाद की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीओ आलोक वरन केसरी ने गुरुवार को विभिन्न खाद दुकानों पर छापेमारी की. निरीक्षण के दौरान खाद खरीदने आये किसानों से भी अधिकारियों ने सीधी बातचीत की. एसडीओ ने दुकानों की स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रसीद और दर सूची का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पॉस मशीन से खाद न बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर संबंधित विक्रेताओं पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बिना वैध लाइसेंस के खाद बिक्री नहीं की जाएगी. छापेमारी की सूचना फैलते ही क्षेत्र के खाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व भी महागामा के एक प्रतिष्ठित खाद विक्रेता के गोदाम में एसडीओ द्वारा छापेमारी कर सैकड़ों बोरी खाद जब्त की गयी थी. उस समय भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है