लोकसभा चुनाव 2024: हेमंत सोरेन को बीजेपी ने साजिश कर भेजा जेल, प्रदीप यादव को भारी मतों से जिताएं, गोड्डा में बोलीं कल्पना सोरेन

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल्पना सोरेन बुधवार को गोड्डा पहुंचीं. उन्होंने जनसभा में कहा कि हेमंत सोरेन को बीजेपी ने साजिश कर जेल भेजा है. इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को भारी मतों से जिताएं.

By Guru Swarup Mishra | May 22, 2024 4:33 PM

गोड्डा: झामुमो नेत्री व झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गोड्डा की चुनावी सभा में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले साजिश कर उनके पति हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है. गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएं. इससे बीजेपी की साजिश से मुक्त होकर हेमंत सोरेन आपके बीच में होंगे.

बीजेपी ने साजिश कर हेमंत सोरेन को भेजा जेल

कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव बीजेपी बनाम जनता है. गोड्डा लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. आपने देखा होगा कि भाजपा चुनाव के हर चरण में अपना नारा बदल रही है. आखिरी चुनाव से पहले ही बीजेपी को पता चल जाएगा कि उसका सूपड़ा साफ हो गया है. यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में डाल दिया.

बड़बोले हैं बीजेपी प्रत्याशी, प्रदीप यादव को विजयी बनाएं

कल्पना सोरेन ने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बड़बोले हैं. जो व्यक्ति महिला विधायक, झारखंड के मंत्री, एक जनप्रतिनिधि की इज्जत नहीं कर सकता, वो गोड्डा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. यहां से प्रदीप यादव को भारी से भारी मतों से जिताएं. ये वही प्रदीप यादव हैं जो पूरे दमखम के साथ विधानसभा में झारखंडी हितों के मुद्दे उठाते रहे हैं. उसी जोश के साथ वो झारखंड के मुद्दों को संसद में भी उठाएंगे.

प्रदीप यादव को जीत दिलाकर इंडी गठबंधन की सरकार बनाएं

कल्पना सोरेन ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला, किसान, मजदूर के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि के लिए इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर दिल्ली भेजें. दिल्ली में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे तो हेमंत सोरेन बीजेपी के षड्यंत्र से मुक्त होकर आपके बीच होंगे. गोड्डा की चुनावी जनसभा में कल्पना सोरेन ने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि 1 जून को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को 2 नंबर पर हाथ छाप का बटन दबाकर विजयी बनाएं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को वोट मांगने का अधिकार नहीं, अनुपमा सिंह को वोट देकर जिताएं, धनबाद में बोलीं कल्पना सोरेन

Next Article

Exit mobile version