समूह की महिलाओं के बीच 86 लाख का लोन वितरित

महागामा में विधिक सेवा कैंप एवं विकास मेला आयोजित

By SANJEET KUMAR | August 24, 2025 11:34 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विधिक सेवा कैंप एवं जागरूकता शिविर सह विकास मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार उरांव, सहायक राहुल कुमार, बीडीओ सोनाराम हांसदा एवं मंत्री प्रतिनिधि बिपिन बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जहां आम लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी और लाभान्वित भी किया गया. जेएसएलपीएस की ओर से समूह की महिलाओं के बीच विभिन्न बैंकों से कैश क्रेडिट लोन के तहत ₹48 लाख एवं सामुदायिक निवेश निधि के तहत ₹38 लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया.

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच वितरण

इस दौरान दिव्यांगों के बीच चार ट्राईसाइकिल वितरित किये गये. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत 25 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र दिये गये. ग्रीन कार्ड 10 लाभुकों को प्रदान किये गये, मनरेगा के तहत 20 श्रमिकों को जॉब कार्ड सौंपे गये. कल्याण विभाग द्वारा 40 छात्राओं को साइकिल दी गयी. मुख्यमंत्री कुसुम योजना के तहत 5 किसानों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. पशुपालन विभाग द्वारा 10 गायों का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर बीपीओ पुरुषोत्तम मिश्रा, मनोज बालहंस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. शिविर का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और विधिक जानकारी उपलब्ध कराना था. आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है