प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर कृषक मित्रों ने जतायी नाराजगी

बैठक कर अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होने का लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2025 6:52 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में कृषक मित्र की बैठक संघ अध्यक्ष रविंदर यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र के कृषक मित्रों ने भाग लिया. विभाग से प्रोत्साहन राशि व मानदेय न मिलने पर नाराजगी जतायी. कहा कि काम के बदले में प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है. सभी कृषक मित्र 50 की संख्या में कार्यरत हैं, जो सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व मानदेय की घोषणा कर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बताया कि हम सभी अपने अपने कार्य के प्रति गंभीर है. इसके बावजूद भी किसी प्रकार का कोई राशि नहीं दी जा रही है. केवल आश्वासन दिया जा रहा है. अपने हक अधिकार की लड़ाई में सभी एकजुट हैं. किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर संघ सचिव सरोज भगत, हरिओम, माफीजुद्दीन अंसारी, योगेश कुमार यादव, बिनोद यादव, दामोदर मंडल, श्रवण ठाकुर, अर्जुन महतो, परमानंद महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है