मादक पदार्थों की तस्करी व साइबर अपराध पर रखें नजर : एसपी

एसपी ने थाना कार्यालय, हाजत, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना एवं विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जांच की. उन्होंने कांड पंजिका, स्टेशन डायरी व लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए थाना में अभिलेखों के संधारण एवं साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 6:56 PM

हनवारा थाने का निरीक्षण कर दिया कई दिशा-निर्देश प्रतिनिधि, हनवारा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने शनिवार को हनवारा थाने का औचक निरीक्षण किया. इसका मुख्य उद्देश्य थाने की कार्यशैली, कानून-व्यवस्था तथा जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना था. इस क्रम में एसपी ने थाना कार्यालय, हाजत, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना एवं विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जांच की. उन्होंने कांड पंजिका, स्टेशन डायरी व लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए थाना में अभिलेखों के संधारण एवं साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर सतर्कता बरतने की बात कही. उन्होंने अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व साइबर अपराध पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिया. एसपी ने कहा की जल्द हनवारा थाने को नया भवन मिलेगा. मौके पर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है