समूह की महिलाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
जेएसएलपीएस की दीदियों ने फाइलेरिया से बचाव को लेकर निकाली जागरूकता रैली
ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मोरडीहा पंचायत के मोरडीहा गांव में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुनैना देवी ने किया. रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर जोरदार नारे लगाये. मलेरिया मुक्त भारत, फाइलेरिया से निजात, जागरूक बनें, फाइलेरिया से बचें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को बीमारी से सतर्क रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि फाइलेरिया एक गंभीर लेकिन उपचार योग्य बीमारी है, जो लंबे समय तक शरीर में संक्रमण फैलाकर विकलांगता का कारण बन सकती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अगस्त को बूथ स्तर पर और 11 अगस्त से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा वितरण एवं सेवन कराया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर पहुंचकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत लोगों को निःशुल्क दवा देंगे और सेवन की निगरानी करेंगे. रैली का उद्देश्य गांव के प्रत्येक व्यक्ति को इस रोग के प्रति जागरूक करना और दवा सेवन के लिए प्रेरित करना था, ताकि समाज को फाइलेरिया जैसी बीमारी से मुक्त किया जा सके. इस मौके पर जेएसएलपीएस से जुड़ी कई महिला सदस्य उपस्थित थीं, जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
