झामुमो. नगर समिति की बैठक में चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण पर चर्चा

गोड्डा के भतडीहा स्थित झामुमों जिला कार्यालय में नगर समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजकुमार दास ने की। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार मंडल ने नगर समिति के विस्तार, नगर निकाय चुनाव और मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण पर चर्चा की। उन्होंने वार्ड समितियों के शीघ्र विस्तार के निर्देश दिए और बीएलओ को सम्मानित व प्रशिक्षित किया। बैठक में सरकार के कार्यक्रम "आपकी योजना, आपके द्वार, आपकी सरकार " में सक्रिय भागीदारी और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में कई नेता और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने चुनाव व जनसुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 8:16 PM

संवाददाता, गोड्डा. स्थानीय भतडीहा स्थित झामुमों जिला कार्यालय में नगर समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजकुमार दास द्वारा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार मंडल शामिल हुए. श्री मंडल ने नगर समिति के विस्तार, नगर निकाय के चुनाव और मतदाता सूची के गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए जानकारी दी. श्री मंडल ने अपनी ओर से नगर समिति को आवश्यक निर्देश जारी किये और कहा कि यथाशीघ्र नगर के सभी वार्डों में वार्ड समिति का विस्तार कर लिया जाए. वहीं, मतदाता पुनरीक्षण को लेकर नगर की ओर से पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलओ को सम्मानित कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक के दौरान सरकार की ओर से आयोजित “आपकी योजना, आपके द्वार, आपकी सरकार ” कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा गांव के अंतिम लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने पर बल दिया गया. बैठक में संतोष महतो, वासुदेव मंडल, फिरदौस आलम, अंसार आलम, शिवम कुमार, बालमुकुंद महतो, युसूफ अंसारी, सुमन कुमार, अजय कुमार, किरण देवी, विवेक कुमार, रेखा कुमारी, रवि रंजन प्रसाद, सुमन शेखर, मो मिराज, शुभम शर्मा, प्रज्वल कुमार, सरफराज अंसारी, शेख नवाब, मुस्तफा और शहादत अंसारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है