पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया साइबर अपराधी

साइबर फ्रॉड में पायी गयी संलिप्तता, एटीएम और मोबाइल बरामद

By SANJEET KUMAR | December 3, 2025 11:00 PM

पथरगामा थाना की पुलिस ने बुधवार को साइबर अपराधी बंटी कुमार को गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया. आरोपी बंटी कुमार देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोरीडीह गांव का निवासी है और पिछले कुछ दिनों से पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोगांय के पास अपने ससुराल में रह रहा था. थाना को आरोपी की साइबर अपराध में संलिप्त होने की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने आरोपी को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर पथरगामा थाना लाया. लंबी पूछताछ के बाद आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ के लिए आरोपी का साला भी थाने लाया गया, लेकिन उसकी संलिप्तता नहीं पाये जाने पर उसे मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में अवर निरीक्षक पंकज कुमार के आवेदन पर पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी बंटी कुमार कई साइबर फ्रॉड मामलों में संलिप्त पाया गया. आरोपी के पास से दूसरे व्यक्ति के नाम का मोबाइल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है