महागामा एसडीपीओ ने ठाकुरगंगटी थाने का किया औचक निरीक्षण
सर्वाधिक संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्रवाई और पुलिस गश्त को मजबूत करने के निर्देश
शनिवार को महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने ठाकुरगंगटी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाये और समय पर निराकरण किया जाये. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये. उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान, पुलिस गश्त व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन से समन्वय स्थापित करने के लिए भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया. चंद्रशेखर आजाद ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार काम करें. संवेदनशील मामलों का शीघ्र निपटारा करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ सकता है. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा, एसडीपीओ ने थाने की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और उपस्थित चौकीदारों की संख्या व कार्यस्थिति की जानकारी ली. मौके पर ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी राजन कुमार राम, एसआई अमन कुमार, जितेंद्र प्रसाद, एएसआई घनश्याम राय, कामेश्वर उरांव, एनएन पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
