एसपी ने देवडांड थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश

By SANJEET KUMAR | December 3, 2025 10:48 PM

बुधवार को एसपी मुकेश कुमार ने देवडांड थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित वारंट और कुर्की का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिये. निरीक्षण के दौरान सभी पंजियों का अवलोकन किया गया और उनमें पाई गई कमियों के निराकरण तथा प्रविष्टियों को सही तरीके से करने के निर्देश दिये गये. साथ ही आम नागरिकों द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का शीघ्र निपटान करने का भी आदेश दिया गया. एसपी ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है