नवनिर्मित थाना भवन का जल्द होगा उद्घाटन : एसपी
राजाभिठा थाना परिसर का निरीक्षण कर की अपराध नियंत्रण की समीक्षा
बोआरीजोर में राजाभिठा थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए एसपी मुकेश कुमार ने थाना परिसर की साफ-सफाई और अपराध नियंत्रण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई किसी भी संस्था की पहचान होती है. थाना परिसर की साफ-सफाई पर एसपी ने संतोष व्यक्त किया. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए नियमित गश्ती आवश्यक है और पुलिस-पब्लिक में समन्वय बनाये रखना भी जरूरी है. उन्होंने थाना संचिका को व्यवस्थित रखने और सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश भी दिया. इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह थाना डाक बंगला परिसर में चल रहा है, जिससे पुलिस पदाधिकारियों को कठिनाई हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि नया थाना भवन तैयार हो गया है और जल्द ही क्षेत्र को नया भवन मिल जाएगा. एसपी ने नवनिर्मित थाना भवन का बारीकी से निरीक्षण भी किया. मौके पर डीएसपी अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
