डिग्री कॉलेज का विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दल ने किया निरीक्षण
कॉलेज के विकास, नियुक्ति एवं संरचना संबंधी बिंदुओं की ली जानकारी
पथरगामा प्रखंड स्थित एसबीएसएसपीएसजे डिग्री कॉलेज में बुधवार को दुमका विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम ने दौरा किया. इस अवसर पर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य उमेश पंडित, शासी निकाय के सचिव सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में प्रो. टीपी सिंह, प्रो. विनय कुमार सिंह एवं यूआर राजेश यादव ने महाविद्यालय के विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने कॉलेज की भौतिक स्थिति, शैक्षणिक विकास, नियुक्तियों की प्रक्रिया तथा वरीयता क्रम की जानकारी ली. टीम ने कहा कि निरीक्षण के उपरांत समस्त रिपोर्ट दुमका विश्वविद्यालय को प्रेषित की जाएगी. कॉलेज से संबंधित जो भी समस्याएं और चुनौतियां सामने आयी हैं, उन्हें आगामी गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक में उठाया जाएगा और यथासंभव समाधान किया जाएगा. निरीक्षण के इस अवसर पर कॉलेज कर्मियों में उत्साह देखने को मिला. कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय टीम के इस पहल का स्वागत करते हुए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
