छात्राओं को सुरक्षित बैंकिंग के लिए किया गया जागरूक

साइबर क्राइम से बचाव की भी दी गयी जानकारी

By SANJEET KUMAR | October 30, 2025 11:11 PM

पथरगामा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक संदीप कुमार और विश्वजीत कुमार ने छात्राओं को बैंकिंग प्रक्रिया, सुरक्षित लेन-देन और ऋण तथा जमा सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने नेट बैंकिंग और एटीएम पिन सुरक्षा जैसे जरूरी उपायों पर जोर दिया. इसके अलावा छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षित बैंकिंग का शपथ दिलायी गयी तथा उन्हें नोटबुक और कलम भी प्रदान किए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है