रफ्तार घटाओ-सुरक्षा बढ़ाओ संदेश के साथ किया गया जागरूक
लोगों को यातायात नियमों की दी गयी जानकारी
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला परिवहन विभाग द्वारा अनुमंडल स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, डेमो और कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एनसीसी और एनवाईएसके के छात्रों ने भाग लिया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था. रैली का नेतृत्व एसडीओ बैद्यनाथ उरांव और डीटीओ कंचन कुमारी भदौलिया ने किया. यह पुराना समाहरणालय परिसर से शुरू होकर कारगिल चौक, भागलपुर रोड होते हुए वापस समापन स्थल पर पहुंची. रैली के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और वाहन की गति नियंत्रित रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि रफ्तार पर नियंत्रण ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है. साथ ही हिट एंड रन और गुड सेमैरिटन योजना की जानकारी भी दी गयी. यह योजना दुर्घटना में मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा और प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है. अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने रोड सेफ्टी हैंडबुक, पम्पलेट्स और रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ संदेश से जुड़ी सामग्री राहगीरों और वाहन चालकों में वितरित की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित गति सीमा उल्लंघन करने पर मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
