बोआरीजोर में महिला जनप्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नेत्री अभियान के तहत महिलाओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 21, 2025 11:42 PM

बोआरीजोर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को विभिन्न पंचायतों की निर्वाचित महिला मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार नेत्री अभियान के तहत महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर सशक्त पंचायत की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों को योजनाओं के चयन, क्रियान्वयन और लाभ वितरण की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत कराना है, ताकि वे अपने पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं का प्रभावी संचालन कर सकें. बीडीओ ने कहा कि जब पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर व जागरूक बनेंगी, तभी ग्राम पंचायतें मजबूत होंगी और परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को पंचायत संचालन, वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और सरकारी लाभ से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर प्रशिक्षक किशोर झा, सुरेश मरांडी सहित कई पदाधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है