जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जल है तो कल है...नारे के साथ लोगों को पानी की बचत का दिया संदेश

By SANJEET KUMAR | November 20, 2025 10:54 PM

एनजी प्लस टू विद्यालय पथरगामा की छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को जल संरक्षण और जल स्तर बढ़ाने के महत्व को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस रैली का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय की देखरेख में किया गया. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बीएसएनएल टावर चौक होते हुए पथरगामा के विभिन्न मार्गों में परिभ्रमण करते हुए संपन्न हुई. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने जल का महत्त्व समझाने के लिए जल है तो कल है, जल बचायें जीवन बचायें और जल का दुरुपयोग बंद करो…जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और जल का अनुचित उपयोग भविष्य के लिए संकट पैदा कर सकता है. शिक्षकों ने इस अवसर पर कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग इसके प्रति जागरूक हों. विद्यालय स्तर पर चलाये जा रहे ऐसे कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और जल बचाने की समझ विकसित करते हैं और आने वाली पीढ़ी को इस दिशा में प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम में शिक्षक अंबिका मंडल, संजीव रामानी, राकेश महतो, अमित कुमार, देवानंद रामानी, सुनील कुमारी, खुशबू कुमारी, संजीव कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है