जाहिदा खातून के जनाजे में शामिल हुए फुरकान अंसारी

दुआ करता हूं कि खुदा उन्हें जन्नत में ऊंची मुकाम दे

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:02 PM

स्थानीय न्यू मार्केट में राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम की मां 87 वर्षीय जाहिदा खातून के जनाजे की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने इकरारूल हसन आलम के आवास पहुंचकर जनाजे में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आलम साहब की मां बहुत ही नेक इंसान थीं. वह हमेशा उनके व परिवार के लिए दुआएं करतीं थीं. फुरकान अंसारी ने हाजी आलम को हिम्मत व हौसला देते हुए कहा कि हिम्मत ना हारें. दुआ करता हूं कि खुदा उन्हें जन्नत में ऊंची मुकाम दे. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पी सोलोमन ने भी दुख के समय साथ रहने की बात कही. इस दौरान अपर सचिव संजय कुमार पांडेय, बीडीओ एजाज अहमद, डीएसइ दीपक कुमार, झारक्राफ्ट के मैनेजर मो अब्दुल कादिर, दुमका से कांग्रेस नेता मतीन अंसारी, अख्तर हुसैन, जितेंद्र यादव, आलमगीर आलम, राजद नेता जाहिद इकबाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे. दिवंगत आत्मा को लेकर तीन पुत्रों हाजी इकरारूल हसन आलम के अलावा फिरोजाउल आलम, कमरूल आलम ने कंधा दिया. जनाजे की नवाज न्यू मार्केट में खानकाह रहमानिया कैरी शरीफ़ के शहजादा नशीन मुफ्ती शाहिद रज़ा ने पढ़ाई, जबकि मैय्यत के लिए गोड्डा बाजार के जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना आजाद मिस्बाही ने दुआ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है