महागामा में पुराने कुएं से विवाहिता का शव बरामद
मायके वालों ने पति पर हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
महागामा थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव में दो दिनों से लापता विवाहिता का शव पुलिस ने एक पुराने कुएं से बरामद किया. शव की शिनाख्त 22 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस और परिवार के अनुसार, काजल कुमारी 5 नवंबर की शाम से लापता थी. उनके पति मिथुन कुमार भगत ने बताया कि उस दिन पत्नी के साथ मामूली विवाद के कारण गुस्से में आकर वह घर से बाहर चली गयी थी. घटना से पहले मिथुन अपनी मां को लेकर बागजोरी गांव से महागामा स्थित पुराने घर लौट रहे थे. इसी दौरान किराना दुकान का सामान लेकर घर लौटते समय दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में काजल कुमारी शाम 6:30 बजे घर से बाहर निकल गयी और खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. सात नवंबर की सुबह बागजोरी स्थित घर से कुछ ही दूरी पर पुराने कुएं में महिला का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के अनुसार मिथुन कुमार भगत की शादी 2023 में भागलपुर, नाथनगर में हुई थी. दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद होते रहे हैं. मृतका अपने पीछे एक साल के बेटे को छोड़ गयी है. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि मिथुन कुमार भगत ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी पत्नी पहले भी झगड़े के बाद घर से बाहर चली जाती थी. महागामा थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही हत्या या आत्महत्या की दिशा में निष्कर्ष निकाला जाएगा.पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद मृतिका लापता थी, जिसका शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन और विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है.
-चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ (महागामा)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
