पोड़ैयाहाट में विवाहिता का शव तालाब से बरामद

पति पर अवैध संबंध और हत्या का आरोप, प्रेमिका सहित घटना के बाद से फरार

By SANJEET KUMAR | August 25, 2025 11:32 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चिरुड़ीह गांव के समीप स्थित एक तालाब से सोमवार की सुबह एक 30 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान चिरुड़ीह निवासी सदानंद यादव की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी और लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई डोमन राम को मृतका के पिता बलराम यादव ने बताया कि दामाद सदानंद यादव का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका कविता देवी विरोध करती थीं. इस कारण वह अक्सर कविता के साथ मारपीट करता था. एक सप्ताह पूर्व भी मारपीट की घटना हुई थी, जिस पर गांव में सामाजिक पंचायती हुई थी. बलराम यादव ने आरोप लगाया कि मुझे अंदेशा था कि मेरी बेटी को एक दिन मार दिया जाएगा, लेकिन यह इतना जल्दी और इस तरह होगा, यह नहीं सोचा था.

शव मिलने से पहले मिला था भ्रामक कॉल

बलराम यादव ने बताया कि घटना के दिन गांव के ही एक युवक ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी आपके घर पहुंच गयी है. जब उन्होंने यह बताया कि बेटी घर नहीं पहुंची है और युवक को दोबारा कॉल किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. संदेह होने पर उन्होंने अपने बेटे को चिरुड़ीह भेजा, जहां से यह दर्दनाक खबर मिली कि बेटी का शव तालाब में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पुलिसिया निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि पति का अवैध संबंध गांव में एक साल से चर्चा का विषय था. साथ ही यह भी बताया कि कविता देवी एक शांत, सहनशील महिला थीं, जो लगातार उत्पीड़न सहती रहीं. घटना के बाद से आरोपी पति सदानंद यादव और उसकी प्रेमिका जयमंती देवी दोनों फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

तीन बच्चों की ममता छिनी, घर में मातम

मृतका के तीन मासूम बच्चे हैं. दो बेटियां लक्ष्मी कुमारी और सुग्गी कुमारी तथा एक बेटा गणेश यादव. घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर है और लोग इस मर्मान्तक घटना से गहरे सदमे में हैं.

क्या कहते है थाना प्रभारी

मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

– विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है