मेहरमा के महुआडीह गांव में शॉर्ट सर्किट से आग, डेढ़ लाख का नुकसान
शोर सुनकर लोगों ने कुआं और चापाकल से आग बुझाने का किया प्रयास
मेहरमा थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में रविवार की देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान व नकद जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, आग घर के भीतर अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. घटना के समय गृहस्वामी मनोज कुमार दास और उनका परिवार सो रहे थे. अचानक घर में धुआं उठता देख परिवार के लोग भयभीत होकर बाहर भाग निकले. आसपास के लोगों ने शोर सुनकर इकट्ठा होकर कुआं और चापाकल से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह घर में फैल चुकी थी और सभी प्रयास असफल रहे. आग की चपेट में 15 हजार नकद, जेवरात, अनाज, कपड़े सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना से परिवार काफी आहत है और उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. मेहरमा के सीओ मदन महली ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. संबंधित कर्मचारियों से जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से उचित प्रावधान के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
