पूर्व मुखिया कैलाश भगत का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
समाजसेवा में अग्रणी रहे, शांति समिति की बैठकों में निभाते थे सक्रिय भूमिका
बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के लौहंडिया बाजार गांव निवासी व पूर्व मुखिया कैलाश भगत (80 वर्ष) के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है. वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. छोटे-मोटे सामाजिक विवादों को अपनी सूझबूझ से निपटाना उनकी खासियत थी. पूर्व मुखिया नियमित रूप से ललमटिया थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठकों में भाग लेते थे और क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखते थे. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कैलाश भगत खुशमिजाज और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने कई गरीबों के कार्यों को प्राथमिकता से संपन्न कराने में सहयोग किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह एवं डॉ. राधेश्याम चौधरी ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र ने एक सजग, संवेदनशील और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकसंतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
