मुखिया के पिता का निधन, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में शोक

चिलकारा गोविंद स्थित पैतृक आवास में ली अंतिम सांस

By SANJEET KUMAR | November 25, 2025 10:53 PM

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत चिलकारा गोविंद पंचायत के मुखिया एवं कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के गोड्डा जिला अध्यक्ष प्रकाश दास के पिता रामजीत दास का निधन हो गया. 70 वर्षीय रामजीत दास का देहांत ब्रेन हेमरेज के कारण उनके चिलकारा गोविंद स्थित पैतृक आवास में हुआ. मुखिया प्रकाश दास ने बताया कि उनके पिता पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उपचार हेतु उन्हें बाहर ले जाया गया था और स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें वापस गांव ले आया गया. लेकिन सोमवार को लगभग 11:30 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और ब्रेन हेमरेज हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ करने से पहले ही पिता ने दम तोड़ दिया. मुखिया प्रकाश दास के पिता के निधन की खबर फैलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पंचायत के ग्रामीण तथा समर्थक अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे और परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया संघ अध्यक्ष निरंजन पंजियारा, रामप्रवेश यादव, जयरानी देवी, कर्ण सिंह, प्रमोद कुमार साह, मुकेश चौधरी, सुरोधनी देवी सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है