शिविर में योजनाओं के लिए सैकड़ों आवेदन जमा, जॉब कार्ड वितरित
परसपानी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
पथरगामा प्रखंड के परसपानी पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत की मुखिया सुरोधनी देवी की मौजूदगी में किया गया. शिविर में लगाये गये स्टॉलों पर ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनके आवेदन फॉर्म भी स्वीकार किये गये. कार्यक्रम में मंईयां सम्मान योजना के 90, अबुआ आवास योजना के 156 आवेदन जमा हुए. इसी प्रकार सर्वजन पेंशन योजना के 23, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 9, नया राशन कार्ड के 13, आधार कार्ड के 7, मनरेगा जॉब कार्ड के 19, जाति प्रमाण पत्र के 16, आवासीय प्रमाण पत्र के 24, जन्म प्रमाण पत्र के 10 तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के 4 आवेदन जमा किये गये. इसके अलावा 18 गुरुजी क्रेडिट कार्ड बनाये गये. बाल विकास परियोजना के स्टॉल पर फूलो-झानो सम्मान योजना के 14 आवेदन जमा किये गये. श्रम नियोजन विभाग के स्टॉल पर 16 नये लेबर कार्ड के फॉर्म जमा किये गये. कार्यक्रम के दौरान मुखिया सुरोधनी देवी ने 12 जॉब कार्डों का वितरण भी किया. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी, कर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
लेबर कार्ड वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों का आक्रोश
कार्यक्रम के दौरान लेबर कार्ड वितरण को लेकर ग्रामीणों में असंतोष देखा गया. ग्रामीण मनोज मुर्मू ने आरोप लगाया कि लेबर कार्ड वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. उनका कहना था कि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज वास्तविक गरीब और मजदूर वर्ग तक नहीं पहुंच रहा, जबकि आर्थिक रूप से सक्षम लोगों के नाम पर कार्ड बनाकर मंच से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि असली लाभार्थी महीनों से लेबर कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनका कार्ड किसी न किसी वजह से नहीं बन पा रहा है. मनोज मुर्मू ने कहा कि योजनाओं का लाभ उन्हीं को मिल रहा है जो पहले से सुखी-संपन्न हैं, जबकि जरूरतमंद लोग आज भी वंचित हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
