सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना उद्देश्य : बीडीओ

बोआरीजोर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By SANJEET KUMAR | November 28, 2025 11:32 PM

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिठा, केंदुआ और लीलातरी-1 पंचायत भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार जनता के दरवाजे पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर आवेदन लिया गया और अब योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. एक सप्ताह तक चले जनता दरबार का इस अवसर पर समापन किया गया. कार्यक्रम में बीपीओ संजीव कुमार, सहायक अभियंता नीतीश कुमार, मुखिया सुखलाल सोरेन, सुशीला भेंगरा, ललिता किस्कू सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है