ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, जॉब कार्ड, धोती-साड़ी वितरित

मानिकपुर व दिग्घी पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार शिविर

By SANJEET KUMAR | November 27, 2025 11:05 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर और दिग्घी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर में अधिकारियों और कर्मियों ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की साथ ही जिला और प्रखंड स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी. शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को जॉब कार्ड, धोती, साड़ी आदि वितरित किये गये. इसके अलावा कई बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोद भराई का कार्य भी कराया गया. ग्रामीणों की समस्याओं का संपूर्ण समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विजय कुमार मंडल, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, पंचायत मुखिया इग्नासियस मुर्मू और शीला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है