गोड्डा की टीम ने गिरिडीह को 03-01 गोल से किया पराजित

गोड्डा. ललमटिया स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम बड़ा सिमडा में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का क्वाटर फाइनल गिरिडीह व बनाम गोड्डा जिला के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 9:12 PM

संवाददाता ,गोड्डा. ललमटिया स्थित सिदो-कान्हू स्टेडियम बड़ा सिमडा में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का क्वाटर फाइनल गिरिडीह व बनाम गोड्डा जिला के बीच खेला गया. क्वाटर फाइनल में दोनों ही टीमों ने अपना दबदबा कायम रखा. गोड्डा जिला की टीम ने 03-01 से गिरिडीह को पराजित कर दिया. गोड्डा के खिलाड़ी राजेंद्र मुर्मू ने दो गोल किया, जबकि महेंद्र हांसदा ने एक गोल दागा. वहीं गिरिडीह की ओर से एकमात्र गोल दिलीप मरांडी ने गोड्डा के विरुद्ध किया. जिला फुटबॉल एसोसिएशन सचिव अब्दुल कलाम आजाद व जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सोना लाल टुडू को दिया गया. श्री आजाद ने बताया कि गोड्डा फुटबॉल टीम स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. खेल में रेफरी संजय हेंब्रम, युधिष्ठिर महतो, सुदन लाल सोरेन, जेवियर टूडू व कॉमेंट्रेटर नरेश मिस्त्री शामिल थे. वहीं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य अनिल कुमार सवैया, इनोसेंट टुडू, नाइकी मुर्मू, मनोज सोरेन मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है