ललमटिया पहुंचे बाबूलाल, गोड्डा पुलिस पर उठाये सवाल, लगाया आरोप
गोड्डा पुलिस ने सूर्या की हत्या की, राज्य सरकार कराये मामले की सीबीआइ जांच : बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार की देर शाम ललमटिया पहुंचे. ललमटिया के डकैता गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा मां नीलमनी मुर्मू, पत्नी सुशीला मुर्मू, भाई महेंद्र हांसदा व बच्चों से मिले. मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने सूर्या हांसदा के डेथ बॉडी की तस्वीर देखी है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि एनकाउंटर में नहीं, पुलिस ने पकड़ कर उसकी हत्या कर दी है. परिवार के लोगों की मांग है कि मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये. वास्तव में अगर यहां की पुलिस निर्दोष है. सूर्या की हत्या नहीं की गयी है, तो राज्य सरकार मामले की सीबीआइ जांच कराये. अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं कराती है, ताे माना जायेगा कि सरकार भी हत्या में संलिप्त है. मुख्यमंत्री एक दिन भी विलंब किये बगैर मामले की जांच सीबीआइ सौंपे. अगर नहीं सौंपती है, तो माना जायेगा कि सरकार हत्यारे को छुपा रही है. गोड्डा पुलिस जिस तरह से काम कर रही है, उससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है. सूर्या के वकील से बात हुई है. बताया गया कि सूर्या के खिलाफ कोर्ट से वारंट नहीं था. हालांकि पुलिस बिना वारंट के भी गिरफ्तार कर सकती है. सभी को पता है कि उसे देवघर से गिरफ्तार किया गया है.
मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जाना था, मगर ऐसा नहीं किया
श्री मरांडी ने कहा कि अगर किसी अभियुक्त को दूसरे जिले से गिरफ्तार किया जाता है तो उसे पहले वहां के मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर अपने जिला में लाकर जेल में डाला जाता है. मगर पुलिस ने नाॅर्म्स का पालन नहीं किया. सूर्या हांसदा मुख्य रूप से क्षेत्र के बालू, कोयला एवं पत्थर के अवैध कारोबार का विरोध करता था. लोगों ने भी देखा है. सोशल मीडिया के माध्यम से सूर्या हांसदा अक्सर भेजता था. सूर्या को रास्ते से हटाने के लिये बहुत सारे लोग लगे थे. राज्य के आदिवासी लोग जाग गये है. अब इसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
