खेल संघ की ओर से पवन को किया गया सम्मानित
गोड्डा के एथलीट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया आठवां स्थान
गोड्डा के एथलीट पवन कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. श्री सिंह ने हाल ही में 23वें एशियाई मास्टर ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चेन्नई में आयोजित गोला फेंक इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आठवां स्थान हासिल किया. उनके सम्मान में स्थानीय गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खेल से जुड़े सदस्यों ने श्री सिंह को फूल और माला पहनाकर इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में पहचान पर हर्ष व्यक्त किया. कार्यक्रम में खो-खो खिलाड़ी आर्यन चंद्रवंशी, विजय कुमार मिर्धा, ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिमन्यु कुमार, करण कुमार और रनिंग अकादमी के मतीश कुमार ने भी श्री सिंह की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान पर दो शब्द रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
