कराम नृत्य में गिलहा टीम बनी विजेता, प्रकृति से दिखा प्रेम

विजेता गिलहा टीम को ग्राम प्रधान महेंद्र मुर्मू ने 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता हरकट्टा टीम को अध्यक्ष महादेव मरांडी ने 16 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 7:22 PM

लीलातरी वन पंचायत के हरिपुर में आयोजन, 12 गांवों की टीमों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड की लीलातरी वन पंचायत के हरिपुर गांव में कराम नृत्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 12 गांव के कराम नृत्य की टीमें शामिल हुईं. विजेता गिलहा टीम को ग्राम प्रधान महेंद्र मुर्मू ने 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता हरकट्टा टीम को अध्यक्ष महादेव मरांडी ने 16 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि कराम पर्व आदिवासी समाज के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व होता है. नयी फसल के आगमन पर पर्व को मनाया जाता है. इस पर्व में प्रकृति की पूजा-अर्चना की गयी. प्रकृति का महत्व मनुष्य के जीवन में कितना है. इसकी जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सखुआ वृक्ष के नीचे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने कहा कि नृत्य में शामिल अन्य सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है