राजमहल कोल परियोजना में 208 कर्मियों को प्रमोशन
महाप्रबंधक दिनेश शर्मा ने कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर किया सम्मानित
राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक परिचालन दिनेश शर्मा ने की. इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत 208 कर्मियों को उनके योगदान के सम्मान स्वरूप प्रमोशन स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये. दिनेश शर्मा ने कहा कि परियोजना के विस्तार और कार्य में अहम योगदान देने वाले कर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक के मार्गदर्शन में परियोजना लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और सभी के सहयोग से परियोजना अपने विस्तार की ओर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि एएन नायक को कोल इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक के रूप में पुरस्कृत किया गया है, जिसके लिए परियोजना क्षेत्र के रैयत एवं यूनियन नेताओं का आभार व्यक्त किया. यूनियन नेता रामजी साह ने कहा कि वर्तमान समय में खनन क्षेत्र के निजीकरण के प्रयास से कोल इंडिया का अस्तित्व चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. इस अवसर पर एरिया कार्यालय में कोल इंडिया का झंडा फहराया गया. कार्यक्रम में पदाधिकारी गिरीश कुमार सिंह, चरणजीत सिंह, मनोज इमानुएल टुडू, प्रणव कुमार, एके मिश्रा, यूनियन नेता डॉ. राधेश्याम चौधरी, विघ्नेश्वर महतो, मिस्त्री मरांडी, अहमद अंसारी, अर्जुन महतो, प्रमोद हेंब्रम, पटवारी सोरेन, अरविंद पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक दिनेश शर्मा ने सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
