नवरात्र को लेकर मां के भक्तों में दिख रहा उमंग और उत्साह
शहर से गांव तक मंदिरों में की गयी भव्य सजावट, पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को गोड्डा शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भक्तों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. नवरात्र की पूर्व संध्या पर रविवार को श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे. शहर के सरकंडा चौक, मेला मैदान, मेन बाजार, हटिया चौक, रौतारा चौक, गांधी नगर सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. भक्तों ने कलश, नारियल, लाल चुनरी, फूल-माला, श्रृंगार सामग्री और दुर्गा सप्तशती से जुड़ी पूजन वस्तुएं खरीदी. नवरात्र के लिए शहर और गांवों के दुर्गा मंदिरों में आकर्षक सजावट की गयी है. मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है. राजकुमार नगर भतडीहा स्थित दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी पंचानंद पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह 9:30 बजे कलश स्थापना, ध्वजारोहण, दुर्गा सप्तशती पाठ, शैलपुत्री पूजन और कुमारी पूजन के साथ नवरात्र की शुरुआत की जाएगी. संध्या 7 बजे आरती और प्रसाद वितरण होगा. महाअष्टमी व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा, जबकि सप्तमी तिथि 29 सितंबर को है। इस दिन मां दुर्गा का आगमन गज (हाथी) पर होगा, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है. गोड्डा कारागार परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी विभीषण गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन मां के स्वरूप के अनुसार विधिवत पूजा की जाएगी. श्रद्धालुओं में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
