लाखों की वाटर वेंडिंग मशीनें बनी शोपीस
शुद्ध पेयजल के नाम पर छलावा, नगर परिषद बेखबर
गोड्डा शहरी क्षेत्र में लोगों को पानी की सुविधा को लेकर व्यवस्था की गयी, मगर वह शायद पर्याप्त नहीं रही. माना जाए तो करीब तीन वर्षों से शहरी क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपये के आरओ प्लांट शोपीस से कम नहीं हैं. शुद्ध पेयजल को लेकर लगाये गये ऐसे लगभग सभी प्लांट से एक-एक बूंद पानी की कीमत विभाग को अब तक नहीं पता चल पाई है. नगर परिषद क्षेत्र के आसनबनी चौक, नगर परिषद कार्यालय के बाहर, गंगटा काली मंदिर चौक, गोढ़ी दुर्गा मंदिर के सामने, बड़ी काली मंदिर, सदर अस्पताल परिसर और हटिया चौक में नगर परिषद ने करीब 10-10 लाख रुपये की लागत से 7 वाटर वेंडिंग व 4 आरओ प्लांट मशीनें लगायी थीं.
दो सालों से पड़ी है खराब, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
पिछले दो वर्षों से ये मशीनें केवल दिखावे की बनकर रह गयी हैं. उमस भरी गर्मी में राहगीर और बाजारवासी पानी के लिए त्राहिमाम हैं. मशीनें खराब रहने के कारण लोगों को ठंडे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. तीनों वाटर मशीनों में राहगीर 1, 2, 5 और 10 रुपये का सिक्का डालकर बोतल में शुद्ध ठंडा पानी लिया करते थे, लेकिन ये मशीनें एक महीना भी नहीं चलीं और खराब पड़ी हैं. ठेकेदार और नगर परिषद की उदासीनता के कारण ये मशीनें शोभा की वस्तु बन गयी हैं. शहर के सभी सरकारी आरओ प्लांट बंद हैं, बाजारवासियों को शीतल जल नसीब नहीं हो रहा है. नगर परिषद द्वारा लगाये गये सभी आरओ प्लांट बंद होने के कारण लोग परेशान हैं. शिकायतों के बावजूद नगर परिषद बंद पड़े प्लांटों को चालू नहीं करवा पाई है. लापरवाही के कारण मेला मैदान के पास, कारगिल चौक के समीप, गोड्डा ब्लॉक के पास लाखों रुपये खर्च कर बाजारवासियों को शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ प्लांट का निर्माण किया गया था. गोड्डा में हर रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन आरओ प्लांट से पानी नहीं मिलने के कारण लोग मायूस होकर लौट जाते हैं.इनकी अपनी पीड़ा: प्रीपेड कार्ड खरीदा, राशि हो गयी लैप्स
बाजारवासी अरविंद कुमार साह, दीपक कुमार, श्याम सुंदर साह आदि ने बताया कि दो वर्ष पूर्व आरओ प्लांट से पानी लेने के लिए करीब 100 रुपये में प्रीपेड कार्ड खरीदा गया था. उस प्रीपेड कार्ड को कम से कम 200 रुपये से रिचार्ज कराना पड़ता था. आरओ प्लांट बंद होने से कार्ड पर जमा राशि लैप्स हो गयी. शिकायत करने के बाद भी राशि वापस नहीं मिली.
केस स्टडी 1:
आसनबनी चौक, गंगटा काली मंदिर चौक, गोढ़ी दुर्गा मंदिर के सामने, बड़ी काली मंदिर मेन बाजार, हटिया चौक, नगर परिषद कार्यालय के पास तथा सदर अस्पताल में लगाये गये वॉटर वेंडिंग मशीनें खराब होकर बंद पड़ी हैं. सभी मशीनें बरसों से सड़क के किनारे खराब पड़ी हैं.केस स्टडी 2
मेला मैदान के पास और कारगिल चौक पर लाखों की लागत से लगाये गये आरओ फिल्टर मशीनें पूरी तरह बंद पड़ी हैं, जिससे राहगीरों और बाजारवासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा.
केस स्टडी 3
गोड्डा प्रखंड कार्यालय के समीप पीपी मोड़ पर आरओ फिल्टर मशीन चालू स्थिति में है. यहां लोगों को शुद्ध पानी आसानी से सुलभ हो रहा है. इस आरओ फिल्टर प्लांट का संचालन लायंस क्लब गोड्डा द्वारा किया जा रहा है.केस स्टडी 4
हटिया चौक पर आरओ फिल्टर प्लांट और भवन उद्घाटन की बाट जोह रहा है. यहां लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है.मामले की जानकारी मिली है. इसको लेकर इंजीनियर को भेजकर आवश्यक जानकारी व पड़ताल कराई जाएगी. साथ ही, खराब पड़े आरओ मशीनों को ठीक कराने की दिशा में पहल की जाएगी.
अरविंद अग्रवाल, नगर प्रशासक, गोड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
