घोर लापरवाही, महज आठ साल का बच्चा चला रहा था ट्रैक्टर

पिता दे रहा था ड्राइविंग के टिप्स, पर बुद्धिजीवियों ने जतायी चिंता

By SANJEET KUMAR | October 19, 2025 11:05 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम स्थित एनएचआई फोरलेन पर उस वक्त सैकड़ों राहगीरों की आंखें फटी की फटी रह गयीं, जब एक महज आठ साल का बच्चा ट्रैक्टर चलाता हुआ हाईवे पार करता नजर आया. हैरत की बात यह रही कि ट्रैक्टर पर बैठा उसका पिता खुद बच्चे को ड्राइविंग के टिप्स दे रहा था, मानो यह कोई खेल हो. व्यस्त हाइवे पर एक नाबालिग के द्वारा भारी वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा भी है. स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवियों ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह न केवल बच्चे की जान को खतरे में डालने जैसा है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा जोखिम है. गौरतलब है कि भारत में ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन चलाने के लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. बावजूद इसके, नाबालिगों को वाहन सौंप देना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है