महागामा में 70 किसानों को रबी फसल का बीज वितरण

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में भी दी जानकारी

By SANJEET KUMAR | December 2, 2025 10:46 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय में गढ़ी पंचायत के 70 किसानों के बीच रबी फसल के बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि वितरण का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना और उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना है. प्रत्येक किसान को 8 किलोग्राम बीज प्रदान किया गया. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से प्रखंड को कुल 150 क्विंटल चना, 32 क्विंटल सरसों और 30 क्विंटल मसूर का बीज प्राप्त हुआ है. इन बीजों का वितरण चयनित किसानों के बीच पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष बीज वितरण प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से 29 संकुलों के अंतर्गत आने वाले 64 गांवों के किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा. प्रत्येक संकुल में 100 किसानों को बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. शशि शेखर सिंह ने बताया कि बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को आधुनिक और उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी भी दी जा रही है. किसानों को फसल चयन, भूमि तैयारी, बीज उपचार और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के उपायों पर जागरूक किया गया, जिससे वे अपनी उपज बढ़ा सकें. वितरण कार्यक्रम में बीटीएम सुनील कुमार, समन्वयक कुंदन कुमार सहित कई किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है