इसीएल के ओसीपी कार्यालय में डंपर मैनेजर को दी गयी विदाई

मैनेजर का स्थानांतरण सिंगरौली खनन क्षेत्र में पदोन्नति के साथ हो गया है. वहां पर सीनियर मैनेजर के रूप में योगदान लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2025 6:37 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के डंपर क्षेत्र में कार्यरत मैनेजर जीवन कुमार का स्थानांतरण हो गया है. इस बाबत परियोजना के पदाधिकारी सत्यनारायण महापात्रा ने गुलदस्ता देकर विदाई दी. उन्होंने कहा कि जीवन कुमार अपने कार्यक्षेत्र को बखूबी अच्छी तरह से निभाया है. उन्होंने सभी कर्मी से कुशल व्यवहार रखकर कार्य किया. परियोजना के विस्तार में भरपूर सहयोग दिया. कहा कि नौकरी में स्थानांतरण की प्रक्रिया सामान्य है. कहा कि डंपर क्षेत्र के हर कार्य को उन्होंने अच्छी तरह से निभाया. परियोजना को कोयला उत्पादन व डिस्पैच में काफी सुविधा मिली. मौके पर यूनियन नेता डॉक्टर राधेश्याम चौधरी, राम सुंदर महतो, विनोद महतो ने कहा कि मैनेजर का स्थानांतरण सिंगरौली खनन क्षेत्र में पदोन्नति के साथ हो गया है. वहां पर सीनियर मैनेजर के रूप में योगदान लेंगे. शुभकामना देते हुए कहा कि उनकी याद राजमहल परियोजना में आती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है