एएनएम, सीएचओ और स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

पथरगामा में परिवार नियोजन प्रशिक्षण आयोजित

By SANJEET KUMAR | December 22, 2025 11:23 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में सोमवार को परिवार नियोजन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एएनएम, सीएचओ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान ने दिया. डॉ. पासवान ने कहा कि अस्थायी विधि में तीन माह के अंतराल पर इंजेक्टेबल अंतरा का प्रयोग किया जाता है. इस विधि को महिला अपनी सुविधा अनुसार स्वेच्छा से बंद भी कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि यह तरीका सरल, सुलभ और गोपनीय है. इसके अलावा, यह सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान परिवार कल्याण बीटी हरि मंडल, संगणक चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, प्रत्यक्ष कुमार, मुजफ्फर अशफाख सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को परिवार नियोजन की तकनीकों और उनके सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करना बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है