गोड्डा के निजी स्कूल से तीन बच्चे अचानक गायब
परिजन और स्कूल प्रशासन बच्चों की तलाश में जुटे, पुलिस ने शुरू की जांच
गोड्डा जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के खटनई स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल से बुधवार की सुबह तीन बच्चे अचानक गायब हो गये. बच्चों की तलाश में विद्यालय संचालक और उनके परिजन जुट गये, हालांकि अभी तक किसी ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी है. विद्यालय संचालिका चांदनी भारती ने बताया कि गायब हुए तीनों छात्रों में एक देवघर, एक बांका और एक रामकोल का बताया गया है. सभी छात्रावास में रहकर कक्षा पांच में पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह तीनों छात्रावास का गेट खोलने के बाद बिना किसी को बताये कहीं चले गये. संचालिका ने यह भी बताया कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे बच्चों की सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है. विद्यालय के शिक्षक और परिजन बच्चों को आसपास के क्षेत्रों और उनके रिश्तेदारों के यहां तलाश कर रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी महावीर पंडित ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के गायब होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. इसके बावजूद पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
