हनवारा में रोड किनारे गड्ढ़ा बना जानलेवा

हर दिन गड्ढ़े में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लोग

By SANJEET KUMAR | May 16, 2025 11:14 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा बजार की सड़क इन दिनों खतरे से खाली नहीं रह गयी है. मालूम हो कि रोड के किनारे महीनों से हनवारा में सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. गड्ढे में लगातार कभी मोटरसाइकिल गिर रहा है तो कभी आदमी गिरकर चोटिल हो रहे हैं. गत दिनों गिरने से एक वृद्ध का पैर फ्रैक्चर भी हो गया था. संवेदक की लापरवाही से गड्ढ़े को अब तक भरा नहीं जा सका है. बारिश में तो और भी परेशानी हो जाती है. गडढे में गिरकर किसी की जान भी जा सकती है. मालूम हो कि हनवारा के मिल्की चौक से हटिया चौक तक सड़क बनायी जा रही है. साथ ही नाले का निर्माण भी किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा सबों को भुगतना पड़ रहा है. तकरीबन एक महीने पहले से ही मिल्की चौक से हटिआ चौक तक नाला खुदाई करके रख दिया गया है. मिल्की चौक से हटिया चौक तक मेन मार्केट है. सप्ताह में तीन दिन हटिया लगता है. शुक्रवार मंगलवार व शनिवार हर हटिया जाम लगता है. ऐसे में बाइक सवार जैसे ही किनारे होकर निकलते हैं गड्ढ़े में गिर जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है